खेरवाड़ा, अर्पण सेवा संस्थान व एसबीआई फाउंडेशन के द्वारा संचालित ग्राम सेवा परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए असारीवाडा ग्राम पंचायत को एक कचरा पात्र वाहन (एसबीआई स्वच्छता साथी ) सुपुर्द किया। इस पहल का उद्देश्य ग्राम स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है। संस्थान के परियोजना प्रबंधक द्वारा पंचायत भवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान यह वाहन ग्राम पंचायत को औपचारिक रूप से सौंपा गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रशासक, वार्ड सदस्यगण, ग्रामीण नागरिक तथा परियोजना टीम उपस्थिति रही ।यह वाहन गांव में घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए उपयोग में लाया जाएगा, जिससे साफ-सफाई की स्थिति में सुधार होगा और बीमारियों के फैलाव पर भी अंकुश लगेगा। ग्राम प्रशासक ने संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत को कचरा संग्रहण वाहन सुपुर्द
