उदयपुर, 1 अगस्त। राजपूत महासभा संस्थान के तत्वावधान में तत्पर सेवा हेतु गठित अक्षोहिणी सेना द्वारा समाज के जरूरतंद व्यक्ति को तत्काल ब्लड उपलब्ध करा सेवार्थ कार्य किया
संस्थान अध्यक्ष संत सिंह भाटी बताया कि अक्षोहिणी सेना प्रमुख विजय सिंह राठौड़ को गुरूवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में गम्भीर बीमारी से ग्रसित भर्ती मरीज किशनपाल सिंह को इलाज हेतु ब्लड की आवश्यकता होने की सूचना मिली। इस सूचना पर विजय सिंह राठौड़ ने आधे घंटे के भीतर ब्लड डोनर क्षितिज सिंह राठौड़ को मरीज के तिमारदार के पास भेज कर तुरन्त ब्लड उपलब्ध करा दिया, जिससे इनका तुरन्त प्रभाव से इलाज हो सका। तुरन्त ब्लड मिल जाने से परिजनों को काफी सम्बल मिला और उन्होंने समाज के प्रति साधुवाद प्रकट किया। संस्थान पदाधिकारियों ने अक्षोहिणी सेना प्रमुख विजय सिंह राठौड़ की इस तत्परता एवं सेवा हेतु साधुवाद दिया। राठौड ने कहा कि उनका उद्धेश्य हर स्थिति में समाज सेवा करना है और वे इसके लिए सतत प्रयत्नशील भी है।
राजपूत महासभा की अक्षोहिणी सेना ने आधे घंटे में जरूरतमंद को उपलब्ध कराया ब्लड
