डीएलएड संचालक महाविद्यालयों मे विविध गतिविधियों के आयोजन में एकरूपता लाई जाएगी

उदयपुर १अगस्त। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में आज जिले में डाइट अधीनस्थ संचालित आठ निजी महाविद्यालयों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
डाइट प्रिंसीपल शीला काहाल्या की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एक रूपता के मुख्य सैद्धांतिक परीक्षा के अतिरिक्त आयोजित होने वाले टेस्ट को समान प्रश्न पत्रों के साथ समान तिथि ,समय , समान पाठ्यक्रम के साथ  आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अब तक यह व्यवस्था पंजीयक बीकानेर द्वारा निर्धारित माह में अपनी अपनी सुविधा के अनुसार पृथक पृथक तिथियों में आयोजित किए जाते थे । नवीन व्यवस्था सत्र 2025-26 में अध्ययनरत प्रथम वर्ष डीएलएड छात्रों के लिए लागू हो सकेगी।
डाइट के सेवापूर्व प्रभाग के प्रभारी गिरीश कुमार चौबीसा ने बताया कि पंजीयक बीकानेर के आदेशानुसार बैठक में छात्राध्यापकों की नियमित व ऑनलाइन उपस्थिति की गंभीरता से पालना करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अंतरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक,साहित्यिक तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर सहमति बनी। ये आयोजन आगामी 8 से 11 सितंबर तक जिले के तीन पृथक पृथक निजी महाविद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत 8 सितंबर को साहित्यिक प्रतियोगिता विद्याभवन में, 9 व 10 सितंबर को  खेलकूद लोक मान्य तिलक महाविद्यालय डबोक में ,एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 11 सितंबर को ऐश्वर्या महाविद्यालय उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित करने का योजना बनाई गई बैठक में आगामी 18 अगस्त से प्रस्तावित प्रथम वर्ष डीएलएड छात्रों की सैद्धांतिक परीक्षा के आयोजन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में डाइट उप प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश शर्मा, प्रभारी अधिकारी दर्जन सिंह सिसोदिया के अतिरिक्त निजी महाविद्यालयों से डॉ भगवती अहीर,डॉ मीना कालरा,डॉ मनीषा जैन, डॉ प्रियदर्शिनी जैन, डॉ तिलकेश आमेटा, गायत्री वर्मा,मधुबाला जैन ,हिम्मत लाल वया आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!