डाइट में आयोजित हुआ विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं पर वेबीनार

उदयपुर 25 जुलाई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,डाइट उदयपुर के शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग द्वारा आज शुक्रवार को वार्षिक पंचांग में प्रभाग की अनुमोदित गतिविधि के तहत विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया।
डाइट प्रिंसीपल डीईओ शीला काहाल्या के अनुसार प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत के संयोजन में इस वेबीनार के पूर्वार्ध में संदर्भ व्यक्ति शिवशंकर खंडेलवाल ने पूर्व मैट्रिक, उत्तर मैट्रिक, अल्पसंख्यक, एनटीएस, एसटी- एससी आदि विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों के तहत प्रदत वित्तीय सहायता पात्रता एवं दस्तावेजों के संबंध में जानकारी की साझा की गई।
वेबीनार के उत्तरार्ध में राज्य सरकार की विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे निशुल्क पाठ्य पुस्तक,पालनहार योजना,आपकी बेटी योजना, ट्रांसपोर्ट वाउचर, एस्कॉर्ट भत्ता आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गई साथ ही छात्रवृत्ति प्रभारी के व्यावहारिक प्रश्नों का विभागीय नियमों के आलोक में समाधान किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य शीला काहाल्या,प्रभारी हरिदत्त शर्मा तथा सहयोगी चिराग सेनानी ने भी विचार रखे। वेबिनार में जिले के पांच सौ से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!