(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, तहसील के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में चुन्नीलाल पुत्र अशोक डामोर उम्र 18 वर्ष निवासी कातरवास कला ने प्रकरण दर्ज कराया कि वह मंगलवार को दिन में अपने घर की ओर जा रहा था कि रास्ता रोक कर बिना किसी कारण एवं वजह के अभियुक्त संदीप पुत्र रमेश गरासिया निवासी गोहावाडा, विपिन कुमार पुत्र दिनेश एवं वनराज पुत्र कन्हैयालाल फनात निवासी लिलडी बरोठी भीलान ने लातों मुक्कों आदि से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट से प्रार्थी के शरीर के कई भाग पर चोट पहुंची। थाना अधिकारी गणपत सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को देर शाम दर्ज कराए गए प्रकरण के आधार पर हेड कांस्टेबल विपिन कुमार द्वारा आवश्यक अनुसंधान किया जा रहा है।