(प्रतीक जैन)
        खेरवाड़ा,विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय खेरवाड़ा में मंगलवार को कन्या भारती और छात्र संसद का गठन किया गया अध्यक्षता नवनीत कुमार श्रीमाली ने की। बालिका शिक्षा प्रभारी निशा व्यास ने कन्या भारती की छात्रों को शपथ दिलाई। छात्र सांसद प्रभारी बंसीलाल मेघवाल ने भैया को शपथ दिलाई। कन्या भारती में आनंदी रावल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष शिवानी पटेल बनी। हिमांशी पटेल कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक मंत्री छाया पटेल, अनुशासन श्वेता कलासुआ, खेल मंत्री चार्मी मेघवाल, स्वच्छता साक्षी मीणा अनुशासन सोनल गाडुलिया बनी। छात्र सांसद में कृष्णा पटेल अध्यक्ष चुने गए। संस्कार जोशी उपाध्यक्ष, सचिव गौरव डामोर, अनुशासन विवान मेघवाल, मोहितहरी खेल मंत्री, हर्ष डामोर सांस्कृतिक प्रभारी गिरीक भोई खोया पाया, हर्ष डामोर संस्कृतिक प्रभारी दक्ष क्लास व स्वच्छता प्रभारी बने।
कार्यक्रम में आचार्य हरीश जैन दिलीप मेहता जगदीश मीणा मुकेश भराड़ा, प्राथमिक प्रधानाध्यापिका रमा पानेरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बंसीलाल मेघवाल ने किया।
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                