उदयपुर। सावन मास के अवसर पर दिल्ली गेट मंडी स्थित श्री मुरली मनोहर मंदिर कुमावत समाज द्वारा ठाकुर जी का झूला सजाया गया। इस अवसर पर जिसमें भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने ठाकुर जी को झूला झुलाया और प्रसाद का आनंद लिया।
ठाकुरजी को झुलाया झूलें में
