बीसीआई और आर.के. प्रॉपर्टी के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
उदयपुर। भारत के अपने सब से तेज उभरते बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बिजनेस सर्कल ऑफ इंडिया (बीसीआई) और आर.के. प्रॉपर्टी एंड कंसल्टेंट के संयुक्त तत्वावधान में ‘बिजकॉन – द बिजनेस कॉन्क्लेव’ का आयोजन 7 अगस्त ( गुरुवार ) को उदयपुर के मैरियट होटल में किया जाएगा।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न बीसीआई सदस्यों की भागीदारी रहेगी ।
आयोजन का उद्देश्य उद्यमियों, प्रोफेशनल्स और व्यवसाय से जुड़े लोगों को एक साझा मंच पर लाकर नेटवर्किंग, नॉलेज शेयरिंग और बिजनेस सहयोग को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम में आर.के. प्रॉपर्टी एंड कंसल्टेंट के संस्थापक कृष्णा कौशिक और रवि शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। दोनों ने उदयपुर की प्रॉपर्टी इंडस्ट्री में कम समय में प्रभावशाली पहचान बनाई है।
कॉन्क्लेव में स्पीकर सेशन्स, प्रेजेंटेशन, नेटवर्किंग जैसी गतिविधियां शामिल रहेंगी।
आयोजकों के अनुसार, अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक दृष्टिकोण और नवाचार की समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के सहयोगी प्रायोजक मध्या घी के फाउंडर रतन सिंह सोलंकी , एक्सेल प्रोडक्शन के तुषार जिन्दल, मयूर (आर्टिजन डिज़ाइन एंड डेकोर) , रुखसाना साबुनवाला – ए.ए. साबुनवाला ट्रेडर्स एवं सोनू जैन – स्वर्ण सिल्वर हैं।
बीसीआई और आर.के. प्रॉपर्टी की ओर से सभी व्यापारियों, स्टार्टअप संस्थापक, प्रोफेशनल्स और इच्छुक प्रतिभागियों से इस व्यवसायिक सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया गया है।