उदयपुर। हरा भरा उदयपुर ग्रुप एवं सिंधी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रताप नगर थाना परिसर में आज वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । वृक्षों में सभी फलदार पौधों के साथ छायादार पौधों का भी रोपण किया गया। वृक्षारोपण में हरा भरा ग्रुप उदयपुर के संस्थापक संजय बजाज एवं सचिव लोकेश चंद्र पारख व डॉक्टर वी. नरेंद्रन उपस्थित थे।
सिंधी सेंट्रल युवा समिति के महामंत्री मुकेश खिलवानी ने समस्त उदयपुर में आवश्यकता अनुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी रखने की बात कही द्य दोनों ग्रुप के सदस्यों के साथ प्रताप नगर थाना के थानाधिकारी एवं संपूर्ण स्टाफ द्वारा वृक्षरोपण में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया द्यलगभग 100 पौधों का रोपण किया गया जिसके साथ सार संभाल की जिम्मेदारी थाना स्टाफ को दी गई प्रताप नगर थाना पहले से ही काफी हरा भरा है और इस वृक्षारोपण के बाद और ज्यादा हरा भरा हो जाएगा उल्लेखनीय है कि ऐसा थाना पूरे उदयपुर शहर में कहीं नहीं है जिसमें इतना वृक्षारोपण किया हुआ है।
उक्त जानकारी सचिव हरा भरा ग्रुप उदयपुर के लोकेश चंद्र पारख ने बताया कि सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के महामंत्री मुकेश खिलवानी प्रकाश रूपचंदानी मनोज कटारिया उपाध्यक्ष विक्की राजपाल उपाध्यक्ष जितेंद्र कलरा,राजेश खत्री,चंद्रप्रकाश मंगवानी,सचिव राजेश तलदार , अनिल नेबनानी, महेश बजाज,दिलीप छतवानी , विनोद वाधवानी , कमल तलरेजा , संजय छाबड़िया , आदि उपस्थित थे।
प्रतापनगर थाना परिसर में किया पौधरोपण
