उदयपुर। बॉलीवुड का चमकता सितारा पहुँचा अपने सेंटपॉल स्कूल में उदयपुर के बॉलीवुड हिरो नकुल रोशन सहदेव ने अपनी फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद शनिवार का दिन नकुल ने अपने विद्यालय सेंटपॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बिताया। इस अवसर पर नकुल का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। नकुल 2007 बैच के विद्यार्थी हैं। पुरानी यादों को ताजा करते हुए नकुल असेम्बली में स्कूल यूनिफॉर्म में पहुँचे और असेम्बली में प्रार्थना की। उनके साथ उनकी माता श्रीमती सुमन सहदेव एवं पिता अनिल सहदेव भी उपस्थित रहे। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने गर्मजोशी और उत्साह के साथ उनका स्वागत अभिनन्दन किया। इससे पहले स्कूल प्रबन्धन के सदस्यों एवं सभी शिक्षकों ने स्कूल बैण्ड के साथ नकुल की मंच तक अगुवाई की।
स्कूल प्राचार्य फादर ए.जॉन बॉस्को ने उनका अभिनन्दन करते हुए कहा कि ऐसे मुकाम पर पहुँचने के बाद किसी विद्यार्थी का अपने स्कूल में आना पूरे शाला परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने नकुल एवं उनके माता पिता को शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नकुल के साथ आए उनके सहपाठियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
नकुल ने अपने स्कूल के सभी विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि वे अपने अन्दर कुछ कर गुजरने की चिंगारी को हवा देते रहें और स्कूल में होने वाली सभी शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में निरन्तर भाग लेते रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों में कलात्मक एवं रचनात्मक खूबियाँ कूट-कूट कर भरी होती हैं जिन्हें मंच देकर उभारने की जरूरत होती है और इसमें शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूली शिक्षकों को देते हुए नकुल ने भावुक होकर उनका धन्यवाद किया। स्कूल प्रबन्धक फादर स्टीफन रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नकुल के माता-पिता को सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल में निर्मित नये भवन ”बिशप जोसफ पतालिल ब्लॉक” में बने लिफ्ट का नकुल द्वारा उद्घाटन किया गया। अंत में नकुल ने सभी कक्षाओं में जाकर अपनी यादों को ताजा किया तथा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक बर्नार्ड भूरिया ने किया तथा कार्यक्रम समन्वयक शिक्षक अजय गुप्ता तथा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मुकेश चौहान कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में रहे।
फिल्म रिलीज के बाद स्कूल पहुंचे नकुल सहदेव, विद्यार्थियों से की दिल से बात
