उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसाइटी एवं फेम फोर्स की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल लेकेन्ड में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदयपुर डेंटल क्लीनिक की डायरेक्टर डॉक्टर स्मिता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सीनियर डाइटिशियन डॉ. खुशबू शारदा (डायरेक्टर न्यूट्री डाइट) एवं समाजसेविका डॉ. ओजस्वी सोनी ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। सखी क्लब की नई कार्यकारिणी में नीतू सरूपरिया को प्रेसिडेंट, रंजना चौधरी को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया एवं फेम फोर्स क्लब में नेहा पोरवाल को प्रेसिडेंट, विजेता अग्रवाल को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया।
सखी क्लब संरक्षिका श्रीमती मंजू सिंघटवाडिया एवं फ्रेम फोर्स संरक्षिका श्रीमती तृप्ति मोदी ने क्लब की गतिविधियों के बारे मे अवगत कराया। सखी क्लब पूर्व अध्यक्ष मोनिका नाहर एवं फेम फोर्स पूर्व अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने 2024 -25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सहसंरक्षिका श्रीमती निधि कुमट एवं श्रीमती सुनीता मोदी ने अतिथियों का सम्मान किया।नई कार्यकारिणी सदस्या मधु भंडारी ,रीना मांडावत , रेखा असावा, तनु शुक्ला, रेखा चौरड़िया , मीना खमेसरा ने भी शपथ ग्रहण करी ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पी गुप्ता ने किया।
सखी क्लब मितवा सोसाइटी एवं फेम फोर्स का शपथग्रहण समारोह आयोजित
