खेरवाड़ा, राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित श्री हरि ओम जनजाति छात्रावास में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णमूर्ति पश्चिम उत्तर क्षेत्र के अखिल भारतीय वनवासी कल्याण छात्रावास आश्रम के छात्रावास प्रमुख रहे हैं। आश्रम में गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ हवन का कार्यक्रम आयोजित कर आश्रम छात्रों को तिलक लगाकर प्रवेश दिया गया। कृष्णमूर्ति ने वनवासी कल्याण आश्रम के द्वारा चल रहे सेवा प्रकल्पों एवं संगठन के बारे में बताया। वनवासी कल्याण परिषद जनजाति क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु 1952 से ही विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से सेवा कार्य कर रहा है छात्रावास, विद्यालय ,खेल केंद्र एवं जनजाति क्षेत्र में रूढ़ीगत परंपराओं संस्कृति को बचाने के लिए जागरण श्रेणी के माध्यम से भी कार्य कर रहा है। साथ ही हित रक्षा ,श्रद्धा जागरण, जनजाति सुरक्षा मंच, लोक कला आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। वर्तमान समय में चल रहे धर्मांतरण पर भी बड़ी चिंता जाहिर की बढ़ते धर्मांतरण के कारण जनजाति के अस्तित्व एवं आस्था एवं परम्परा खतरा मण्डरा रहा है इस पर सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष माया परमार ,प्रदेश छात्रावास प्रमुख शंकर लाल पटेल, प्रदेश सह छात्रावास राजेश एवं जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक लालू राम कटारा, जिला संगठन मंत्री ईश्वर लाल आमलिया एवं जिला संरक्षक विमल कोठारी, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, ग्राम पंचायत खैरवाड़ा सरपंच लक्ष्मी अहारी ,यज्ञ में मुख्य यजमान आश्रम के पूर्व छात्र व जिला सह मंत्री बलदेव दरंगा एवं किरण बाला कटारा एवं जिला युवा प्रमुख नाथुलाल कलासुआ व निलम डामोर आदि रहे। अतिथि परिचय आश्रम समिति सदस्य बाबू लाल मीणा ने किया। सुभाष फेरा एवं जिला संयोजक शंकर डामोर, जिला मंत्री मगन डामोर, सुरजमल बलात, चन्द्र प्रकाश एवं निखिल नरवरिया, अटूट परमार, राकेश भगोरा दिनेश एवं अभिभावक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में आश्रम में रहकर मैथ्स में 85.60% अंक प्राप्त करने वाला छात्र हरिश खराड़ी का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया। जिला संरक्षक विमल कोठारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।