कैट उड़ान एग्जीबिशन : तीसरे दिन भी उमड़े शहरवासी, जमकर की खरीददारी  

नारी स्वास्थ के लिए समय पर जांच आवश्यक – डॉ अर्चना
– क्राफ्टोमेनिया में दिखा बच्चों का उत्साह
– थम्ब पेंटिंग, थ्रेड पेंटिंग, ओरिगामी, क्राफ्ट और कलरिंग जैसी कई कलात्मक चीजें बच्चों को सिखाई

उदयपुर, 11 जुलाई। कैट वूमेन विंग उदयपुर की ओर से आयोजित गेट उड़ान एग्जीबिशन के तीसरे और अंतिम दिन का आयोजन बेहद उत्साहपूर्ण और यादगार रहा।  एग्जीबिशन में खरीददारी के लिए शहरभर से महिलाएं पहुंची व जमकर रोज की जरूरमंतद चीजें खरीदी।
संस्था की अध्यक्षा विजय लक्ष्मी गलूंडिया और सचिव डॉ. सोनू जैन ने बताया कि  कार्यक्रम की अतिथि पूर्व  जिला प्रमुख मधु मेहता थी अंतिम दिन खरीदारों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जमकर शॉपिंग हुई और सभी स्टॉल्स पर विशेष डिस्काउंट का लाभ भी लोगों ने उठाया।
एग्जीबिशन की डायरेक्टर डॉ सीमा सिंह भाटी, कोऑर्डिनेटर  साक्षी भट्ट, नैना जैन, एवं विभा  जैन ने बताया  कि इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य  वार्ता में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ  अर्चना शर्मा में महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दिया साथ ही महिलाओं को अलग अलग उम्र पर क्या क्या स्वास्थ्य  समस्याएं होती है और उनका समाधान क्या है उस बारे में बताया। हेल्थ चेकअप कैंप की डायरेक्टर डॉ बलदीप शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य जांच में 500 से अधिक जांचें की गईं। बीएमडी, बीएमआई, शुगर, हीमोग्लोबिन और बीपी की जांचें बिल्कुल नि:शुल्क की गईं। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श और उनकी वार्ता भी नि:शुल्क रखी गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया, इसमें मैगनस हॉस्पिटल की फाउंडर डॉ शिल्पा गोयल, डॉ अश्विन, डॉ तापसी, डॉ श्रद्धा एवं टीम ने विशेष सहयोग दिया। एग्जीबिशन में आयोजित क्राफ्ट मैनिया भी बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।
क्राफ्टमैनिया की डायरेक्टर चोरडिय़ा, डायरेक्ट कोऑर्डिनेट योगिनी शाह, चयनिका गलुंडिया एवं दीपमाला मेवाड़ा ने बताया कि इस गतिविधि में थम्ब पेंटिंग, थ्रेड पेंटिंग, ओरिगामी, क्राफ्ट और कलरिंग जैसी कई कलात्मक चीजें बच्चों को सिखाई गईं। 3 से 15 वर्ष तक के बच्चों ने इसमें बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से खुशियों के रंग बिखेर दिए। इस दौरान बच्चों की माताओं ने भी शॉपिंग का पूरा आनंद उठाया। कैट विमेन विंग  उदयपुर की पूरी टीम ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करते रहने का आश्वासन दिया। अंतिम दिन आगंतुकों ने डिस्काउंट का पूरा लाभ उठाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!