गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों हुआ का सम्मान’

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज उदयपुर में आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा गुरुओं के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण और कविताएं प्रस्तुत की गई। गुरुओं को सम्मान स्वरूप तिलक लगाकर स्मृति चिन्ह और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
डॉ. रक्षा शर्मा ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में भावनात्मक जुड़ाव, जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारियां की भावना को बढ़ावा देता है। इस दिन हमें अपने शिक्षकों, मार्गदर्शकों और जीवन को आधार देने वाले सभी व्यक्तियों के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं है बल्कि यह हमारे गुरु शिष्य परंपरा का जीवन्त प्रतीक है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण रहता है। यह पर्व भारतीय संस्कृति में गुरु को समर्पित एक विशेष दिन है। जिसे आषाढ़ मास की पूर्णिमा को महर्षि वेदव्यास जयंती के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!