उदयपुर। श्री सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति की बैठक शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में आयोजित की गई की अध्यक्षता हेतु श्री झूलेलाल सेवा समिति के महासचिव मनोज जी कटारिया द्वारा की गई एवं स्वागत करते हुए अध्यक्ष श्री विजय आहूजा ने शपथ ग्रहण समारोह के सफलतम कार्यक्रम होने पर सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया वह उसे कार्यक्रम पर चर्चा की
सेन्ट्रल महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के अन्य आने वाले कार्यक्रमों में प्रकाश डालते बताया कि आने वाले समय में एक बड़ा कार्यक्रम जिसमें हमारे समाज के विभिन्न वरिष्ठों का सम्मान किया जाएगा जिसका नाम *वरिष्ठजन सम्मान* *नीव के पत्थर* रखा गया जिसमें हर पंचायत के उत्थान में जो आज तक लगे उनमें से प्रथम वर्ष तीन लोगों का सम्मान किया जाएगा और करीब 14 पंचायत से 44 आदमियों का सम्मान किया जाएगा जिसकी तारीख 31 अगस्त को तय की गई है इसका आयोजन अशोका ग्रीन में किया जाएगा।
सेन्ट्रल उपाध्यक्ष श्री राजेश खत्री ने बताया कि आगामी 3 अगस्त को सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति का स्नेह मिलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब 200 से 300 युवा भाग लेंगे|
सेन्ट्रल उपाध्यक्ष विक्की राजपाल ने वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह साल मे 2 बार करने का सुझाव रखा |
उपाध्यक्ष जितेंद्र कालरा ने बताया इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
उपाध्यक्ष कपिल नाचानी द्वारा बताया गया कि बारिशों में वृक्षारोपण के कार्यक्रम हेतु सिंधी सेंट्रल निवास समिति मात्र-पिता छाया के नाम से एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेगी जिसको जवाहर नगर, सेक्टर 11 13 एवं प्रताप नगर स्थित *शहीद हेमू कलानी पार्क* में आयोजन किया जाएगा इस लिए कमेटी का गठन किया गया ।
उपाध्यक्ष अभिषेक कालरा द्वारा बताया गया अतिशिध डायरेक्टरी की कार्रवाई भी चालू की जा रही है जिससे पत्रक बनाकर सभी पंचायत व युवा संगठनों से आवश्यक कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा l
झूलेलाल सेवा समिति के महासचिव व सलाहकार श्री मनोज कटारिया द्वारा आगामी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करना हेतु सभी से निवेदन किया गया संपूर्ण समाज के एक वेबसाइट बनाने का भी सुझाव दिया गया
सलाहकार श्री भारत खत्री द्वारा आने वाले समय में सभी कार्यक्रमों को अभी युवा संगठन को जोड़ते हुए पूर्ण करने का सुझाव दिया गया
सलाहकार प्रकाश जी श्री चंदानी द्वारा सुझाव दिया की हरियाली अमावस के मेले में काउंटर लगा के आने वाले लोगों को पानी की व्यवस्था की जा सके ऐसी व्यवस्था करें
सलाहकार श्री हेमंत गख़रेजा ने सुझाव दिया गया कि आने वाले समय में रक्तदान शिविर और चिकित्सा शिविर के भी आयोजन किया जा सके ऐसी व्यवस्था करें
आहे हुवे सभी सदस्यों का धन्यवाद श्री कैलाश जी डेमला द्वारा दिया गया
बैठक में नितिन नाचानी,सुरेश कालरा,संजय खथूरिया, पवन आहूजा,राकेश बजाज,चिराग सेनानी, कमल कृपलानी,विनोद वाधवानी, महेश बजाज,शैलेश कटारिया राजेश तलदार, मनोज बुलानी,अमित चूग,सुमित परियानी,कमल तलरेजा ,नीलू रंगुनी ,डॉ महेंद्र राजपूत,अनिल चुघ,मनीष भवरानी, नानक लुंज,राजेश लखानी,मुकेश गखरेजा, मनीष डेम्बला, विक्की थदानी, विजय कस्तूरी आदि ने भी अपने सुझाव दिए।