उदयपुर, 9 जुलाई। हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित प्रभा बहू मंडल की सदस्याओं ने बस द्वारा देलवाड़ा जैन मंदिर, प्रभु एकलिंगनाथ मंदिर व सास बहू स्मारक का भ्रमण किया। अध्यक्ष वीना सिंघवी ने बताया कि मंडल की 35 सदस्याएँ बस द्वारा प्रात: 9 बजे देलवाड़ा जैन मंदिर पहुँची। सदस्याओं द्वारा वहाँ भक्ति की गई।तत्पश्चात् सचिव शिल्पा लोढ़ा के नेतृत्व में कई रोचक खेल व हाउजी खेली गई। सास बहू के ऐतिहासिक स्मारक पर फ़ोटोग्राफी की गई ।कार्यक्रम में हेमलता बापना,रेखा बाबेल , दीपिका सिंघवी,ख़ुशबू सामर,ज्योति कोठारी,भावना जैन ,मंजू श्रीमाल, क्षमा श्रीमाल,रितु मेहता,मधु जारौली, भारती करणपुरिया आदि सदस्याएँ उपस्थित रही।
प्रभा बहू मंडल की सदस्याओं ने किये प्रभु एकलिंग नाथ के दर्शन व सास बहू स्मारक का भ्रमण
