(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा,आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी संसंघ का खेरवाड़ा की राम वाटिका में भव्य समारोह के बीच कलश स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पंचोली ने बताया कि प्रातः वेला में बैंड की मधुर धुन के बीच आर्यिका संघ के सानिध्य में संरक्षक बाबूलाल सराफ परिवार ने जिनालय पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया
इसके पश्चात आर्यिका संघ को बैंड बाजे के साथ राम वाटिका लाया गया जहां पर अतिथियों द्वारा चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन किया गया। पाद प्रक्षालन तथा शास्त्र भेट का लाभ सेलेशकुमार वाडीलाल परिवार को प्राप्त हुआ। महिला मंच द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चातुर्मास में सभी श्रावक अधिक से अधिक अपने भावों को निर्मल कर अहिंसा का पालन करते हुए अपनी आत्मा का कल्याण करे। चातुर्मास के मुख्य कलश की बोली वीरेन्द्र बखारिया परिवार,आदि सागर कलश बाबूलाल सर्राफ,महावीर कीर्ति कलश हेवन जैन,विमलसागर कलश अरविंद जैन ,सन्मतिसागर कलश राकेश नेमीनाथ,सुनीलसागर कलश प्रवीण शाह,सम्यक दर्शन कलश शांतिलाल पंचोली,सम्यक ज्ञान कलश कुलदीप जैन,सम्यक चारित्र कलश नरेन्द्र पंचोली परिवार ने प्राप्त किया। इसके बाद 35 अन्य कलशों की भी बोली श्रावकों को दी गई इस दौरान कन्हैयालाल जैन,रमेश पंचोली,बसंत गांधी,रमन जैन,गुणवंत जैन,रोशन नागदा,शांतिलाल बखरिया,मुकेश नाकोडा,दिनेश जैन,नरेश नागदा,रितेश जैन,स्वराज पंचोली,विशाल गांधी,शालीन,अभय जैन राजेश शाम, रूपेश जैन,लीना जैन,नयना पंचोली, दीपिका शाह, सकल जैन समाज महामंत्री भूपेंद्र कोठारी सहित कई धर्मावलंबी उपस्थित थे।