रोटरी क्लब मीरा का तीन दिवसीय सुकून हेल्थ मेला शपथ ग्रहण समारोह के साथ सम्पन्न

संपूर्णता सुकून थीम पर आयोजित जीवन चक्र वेलनेस मेला सफलतापूर्वक संपन्न
उदयपुर 8 जुलाई। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “जीवन चक्र वेलनेस मेला” तथा इंस्टॉलेशन सेरेमनी 2025-26 का भव्य और सफल समापन हुआ। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की इंस्टॉलेशन सेरेमनी के साथ तीन दिवसीय उत्सव में सैकड़ों लोगों ने लिया भाग।
रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्षा डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि रोटरी क्लब मीरा द्वारा आयोजित “संपूर्णता सुकून हेल्थ मेला” शहर में स्वास्थ्य, सेवा और समर्पण का उत्सव बनकर रहा है। मेले में सेवा आयामों और भारतीय चिकित्सा परंपराओं जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा, और आधुनिक एलोपैथी को एक मंच पर लाकर जनकल्याण को समर्पित किया गया।  इस संपूर्णता से भरे आयोजन में 986 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने स्वास्थ्य, सेवा, और संतुलन का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया।  मेले के तीसरे दिन समापन समारोह में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. प्रज्ञा मेहता (कोटा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच पर उनके साथ उपस्थित रहे।  इस मेले का उद्घाटन लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा हुआ। यह राजस्थान का पहला ऐसा “सुकून मेला” रहा जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, नैचुरोपैथी और एलोपैथी — चारों चिकित्सा पद्धतियों का समावेश एक ही मंच पर हुआ। फील क्लब, उदयपुर में आयोजित इस मेले में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, गणमान्य नागरिकों, संस्थाओं और रोटरी परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इन सभी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी ऊंचाइयाँ दी ।सुकून हेल्थ मेले के तीसरे दिन प्रोजेक्ट सुकून के अंतर्गत एक पैनल चर्चा रखी गई। जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई।  जिमसें अनिल छाजेड़, निर्मल सिंघवी, निर्मल कुणावत, दीपक सुखाडिय़ा, सीमा सिंह, सुषमा कुमाव, विजयलक्ष्मी गलूंडिया का विशेष सहयोग रहा।
सचिव कविता बल्दवा ने बताया कि इस आयोजन की विशेष उपलब्धि रही — आयुर्वेद चिकित्सा के पैनल में शामिल हुए डॉ. नरेंद्र कुमार मीणा, एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष – स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग, महाराणा मेवाड़ राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर द्वारा अपने पैनल चर्चा सत्र में “मासिक धर्म विकार और पॉलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम” पर महत्वपूर्ण और व्यावहारिक जानकारी साझा की, जिसे श्रोताओं ने सराहा। इंस्टॉलेशन अवसर पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रेखा सोनी और सचिव रोटेरियन कविता बालद्वा ने सभी उपस्थित अतिथियों, डॉक्टर्स, और क्लब सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया। मंच संचालन हर्षा कुमावत एवं ज्योति कुमावत ने निभाया, वहीं महेश्वरी भटनागर और प्रियंका कोठारी ने मंच की व्यवस्थाओं को पूरी कुशलता से संभाला। 80 से अधिक रोटरी मीरा सदस्यों की सक्रिय सहभागिता से यह मेला एक “संपूर्णता से भरा सामूहिक अनुभव” बन गया — जिसने सुकून को जन-जन तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. रेखा सोनी, सचिव  कविता बल्दवा, विजयलक्ष्मी गलूंडिया, पुष्पा कोठारी, सीमा सिंह, रतन पामेचा, कमला भारद्वाज, कुसुम मेहता, कविता श्रीवास्तव, प्रियंका कोठारी, महाश्वेरी भटनागर, हर्षा कुमावत, श्रद्धा गट्टानी, स्नेहा. के. शर्मा, उर्मिला जैन, वंदना मुथा, मोनिका सिंघटवाडिय़ा, मंजुला गेलड़ा, संगीता देथा, ज्योति कुमावत, अमृता सिन्हा राय, बलदीप कौर, सुषमा कुमावत, वंदना नलवाया, शीतल, मोनिका, ज्योति टांक, अर्चना व्यास, कुकु लिखारी, मंजू सिंह, वीना सनाढ्य, डॉ. सोनू जैन सहित कई सदस्याएं मौजूद रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!