खेरवाड़ा, ग्राम पंचायत परबिला के राजस्व गांव खोखादरा में जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक शंकर डामोर के नेतृत्व में महादेव परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक लालूराम कटारा, राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के जिला संगठन मंत्री ईश्वर लाल आमलिया एवं जनजाति सुरक्षा मंच के कई युवा सदस्य उपस्थित रहे। शंकर डामोर ने ग्रामवासियों, साधु, मेट, कोटवाल, समाजजनों से विशेष आग्रह किया कि अपने निवास एवं सार्वजनिक जगहों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि प्रकृति का वातावरण शुद्ध बना रहे। वृक्षारोपण के सभी में वृक्षों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले वृक्षारोपण
