राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंटाली का भवन जर्जर,  वार्ड एवं डिलीवरी कक्ष किया खाली

फतहनगर l  मावली तहसील की ग्राम पंचायत इंटाली में संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर हो रहा है l  इसके वार्ड, डिलीवरी रूम, क्वार्टर आदि जर्जर होकर नकारा हो चुके हैंl इसमें मरीजो को सुलाना जोखिम भरा है l दीवारों में दरारें आ रही हैl  बरसात में पूरी छत से पानी टपकता हैl प्लास्टर गिर रहा है l डिलीवरी रूम के बीच में स्थित लेंटर में दरारें आ रही है l दीवारें बीच में क्षतिग्रस्त भी हो रही हैl  डिलीवरी रूम की पीएससी प्रशासन ने रिपेयरिंग भी करवाई l  इस परिसर में दो क्वार्टर बने हुए हैं जिनमे भी जगह-जगह दरारें आ रही हैं l बारिश में छते टपकती हैं l किवाड़ भी खराब हो रहे हैंl सीएससी एकमात्र डॉक्टर के भरोसे चल रही हैl यहां पर फार्मासिस्ट का पद रिक्त पड़ा हुआ हैl लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र का होने से यहां पर महिला चिकित्सक की भी नियुक्ति की जाएl सीएचसी  के चारों तरफ बाउंड्री का अभाव है जिस कारण  मवेशियों को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा ट्रेस लगाकर व कंटिली झाड़ियां डालकर परिसर में लगे पौधों की सुरक्षा कर रहे हैं l सीएचसी होने के बाद भी पीएससी का टाइम टेबल ही चल रहा है l 24 घंटे सेवाएं इस क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रही है l 6 सब सेंटर एवं दो दर्जन से अधिक गांव के व्यक्ति इस अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं। वार्ड, डिलीवरी रूम एवं दोनों क्वार्टर के जर्जर होने की सूचना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित कर अवगत करा दिया है मगर अभी तक स्थिति जस की तस है l  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएससी भवन में जर्जर हो रहे वार्ड,  डिलीवरी रूम और दोनों क्वार्टर की रिपोर्ट चिकित्सा अधिकारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को भेजी है l इस पर विभाग को तुरंत निर्णय लेकर मरम्मत  होने योग्य भवन की रिपेयरिंग की जाएl  नकारा हो गए भवन को गिराने का आदेश दिया जाएl
ओम प्रकाश शर्मा इंटाली
 सीएचसी होने पर भी अभी तक इंटाली हॉस्पिटल में 24 घंटे सुविधा चालू नहीं होने से इस क्षेत्र की जनता को संनवाड, भिंडर जाना पड़ रहा है l रात में इमरजेंसी होने की हालत में कहां जाएंl
धनराज सेठिया,
मावली तहसील का दूरस्थ इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिया मगर मरीजों को इसका सही लाभ नहीं मिल पा रहा है l पुरानी बिल्डिंग होने से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रही है l बारिश में भवन की छते टपकती हैं,l
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!