उदयपुर, 3 जुलाई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सफल आयोजन में विशिष्ट योगदान देने वाले नोडल अधिकारियों, योग प्रशिक्षकों, संस्थाओ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने हेतु एक विशेष सम्मान समारोह आयुर्वेद विभाग, उदयपुर एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 5 जुलाई शनिवार को दोपहर 2.15 बजे शिल्पग्राम दर्पण सभागार में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी होंगी तथा अध्यक्षता जिला कलक्टर नमित मेहता करेंगे। विशिष्ट अतिथि निदेशक, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र एम. फुरकान खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर वार सिंह, अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद डॉ भूपेन्द्र कुमार शर्मा, प्राचार्य, मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय डॉ. अशोक कुमार शर्मा तथा आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत होंगे। कार्यक्रम में उन व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन, जन-जागरूकता अभियान एवं योग के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान 5 को
