लफ़्ज़ों की महफ़िल की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में कवियों ने बिखेरा शब्दों का जादू

उदयपुर।शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था लफ़्ज़ों की महफ़िल द्वारा एक ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह गोष्ठी कवियों की भावनाओं और रचनात्मकता को साझा करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
संस्था के संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कमल मेहता द्वारा सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद विभिन्न कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर गोष्ठी में रंग भर दिए।
काव्य गोष्ठी में श्यामलाल मठपाल, श्रीमती नूतन बेदी, कमल प्रकाश मेहता, सुनील चाष्टा, पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी”, प्रकाश तातेड़, सुभाष अग्रवाल, अनिता खन्ना, हेमलता पालीवाल, डॉ. कामिनी व्यास रावल एवं बंशीलाल लौहार ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। गोष्ठी का समापन संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी द्वारा आभार प्रकट करते हुए किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!