(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, मुस्लिम समाज के वक्फ इंतजामिया व सुन्नतुल जमाअत का शपथ ग्रहण समारोह समाज के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ जिसमे नव निर्वाचित सदर मोहम्मद हनीफ, सेकेट्री नईमुद्दीन अब्बासी, मालियात सेकेट्री मोहसिन पठान , नायाब सदर मोहम्मद आशिक व अन्य ग्यारह कमेटी मेंबरों को चुनाव प्रभारी अब्दुल रज्जाक मकरानी व पेश इमाम बरकत अली द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई। सदर मोहम्मद हनीफ ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षित समाज ही आने वाली नस्लों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है, आप हमेशा किसी वर्ग जाति या धर्म को न देखकर आम मजलूम इंसानों की मदद करे। यही हमारे पैगंबर की शिक्षा है जिस पर चलकर हम एक विकसित समाज को दिशा दे सकते है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी आफताब मकरानी द्वारा दी गई।