उदयपुर, 1 जुलाई। महावीर इंटरनेशनल जज्बा वीरा केन्द्र द्वारा मंगलवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर 11 चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों के सम्मान के साथ ही 50 बेबी किट का वितरण किया गया।
केन्द्र की अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को केन्द्र के सदस्य मंगलवार को राजकीय सीएचसी चिकित्सालय बड़गांव गए जहां 11 चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों का उपरणा ओढ़ाकर एवं कलम भेंट कर बहुमान किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने क लिए 50 बेबी किट का वितरण किया। इस अवसर पर चिकित्सालय के वरिष्ठ इंचार्ज डॉ. अशोक शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भव्या आमेटा, डॉ. राकेश, डॉ. ललित शर्मा, डॉ. अरुण, डॉ. मीनल चपलोत, डॉ. आशीष, डॉ. एकता कोठारी, डॉ. प्रवीन आदि एवं नीतू पूर्बिया, सहित केन्द्र की सचिव सुमन भण्डारी, तृप्ति झा, मीना पोखरना, सपना मेहता, अर्चना राठौड़, कल्पना सिंघवी, सुशील सिंघवी एवं नरेन्द्र हिंगड़ उपस्थित रहे।
डॉक्टर्स डे पर 11 चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों का किया बहुमान, 50 बेबी किट का वितरण
