रोटरी क्लब अशोका और हरा-भरा ग्रुप की संयुक्त पहल, पौधरोपण कर बड़ा करने की ली जिम्मेदारी

उदयपुर। पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा की भावना को केंद्र में रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका एवं हरा-भरा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सेक्टर-11 स्थित राम सिंह जी की बाड़ी में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 51 पौधों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि यह आयोजन हरा-भरा ग्रुप के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के जन्मदिन, काजल बजाज पति संजय बजाज एवं काजल पाराशर पति कपिल शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। दोनों ने इस दिन को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए पर्यावरण को समर्पित किया और स्वयं अपने हाथों से पौधे लगाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।
रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका के अध्यक्ष रोटेरियन राहुल एन. माखिजा ने बताया कि क्लब का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम है, और आगामी वर्षभर इस तरह की गतिविधियां लगातार जारी रहेंगी।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन मुकेश माधवानी ने कहा, “आज की दुनिया को सबसे अधिक जरूरत पर्यावरण संतुलन की है। इस तरह के प्रयास न केवल प्रकृति के लिए, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। रोटरी क्लब अशोका हमेशा से समाजसेवा में अग्रणी रहा है, हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे।
हरा-भरा ग्रुप के अध्यक्ष अनिल गुप्ता की अगुवाई में यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि इनकी देखरेख कर उन्हें वृक्ष बनते देखना है। क्लब के सचिव डॉ. रजनीश कुमावत, कोषाध्यक्ष हरीओम पालीवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों ने “एक पौधा – एक जीवन” के संकल्प के साथ किया।  जिसमें पौधों की देखभाल की व्यक्तिगत जिम्मेदारी ली गई।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!