प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, पिछले कुछ दिनों से नयागांव उपखण्ड के कनबई क्षेत्र में निरंतर बरसात का दोर जारी है जिससे क्षेत्र की सभी पंचायतो के नदी, नाले ,तालाब, कुवे भर चुके हैं। कनबई छतरी वाला तालाब भी भर चुका है। कनबई से सुखवावडी जो सड़क जाती है उस पर तालाब के नीचे पानी निकासी के पाइप लगे हुए हैं वे पूरी तरह मिट्टी धसने से खुल गए हैं,अगर समय रहते इसको रिपेयर नहीं किया गया तो कभी भी यह पुलिया टूट सकती है जिससे नजदीक की पंचायत डूंगरपुर जिले की पादर एवम आने जाने वाले राहगीरों को भी जान माल का नुकसान हो सकता है। ग्राम पंचायत कनबई के धूलेश्वर वसोहर ,रमेश रावल प्रकाश मेघवाल ,कपिल कलाल ,रमेश कलाल,जीवन प्रकाश मेघवाल ,हेमंत कलाल, श्यामलाल लिंबात,डिंपल बारोट, नारायण कलासुआ ने संबंधित विभाग एवं प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इसकी मरम्मत की जाए ताकि वर्तमान में जारी बारिश के दौर में किसी भी प्रकार का जानमाल का कोई खतरा न हो।
भारी बारिश से कनबई छतरी तालाब पुलिया से मिट्टी हटी : दुर्घटना की आशंका
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                