मारपीट का मामला दर्ज 

प्रतीक जैन
      खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पाटिया थाना क्षेत्र में राज नगर खेड़ा घाटी निवासी अरुण पुत्र पोपट लाल खराड़ी मीणा उम्र 35 वर्ष ने प्रकरण दर्ज कराया की वह 12 तारीख को दोपहर में अपने घर जा रहा था कि बीच में रास्ता रोक कर संजय पुत्र पोपट लाल निवासी राज नगर खेड़ा घाटी ने मेरा रास्ता रोककर मोटर निकालने कि बात को लेकर लडाई झगडा कर लकडी का डण्डा लेकर मारपीट करने लगा मेरे व मेरी पत्नि के चोट आने से हम ईलाज कराने डुगरपुर होस्पीटल गये। इलाज कराने के बाद शुक्रवार को प्रकरण दर्ज कराया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि 13 जून को दर्ज कराए गए प्रकरण के आधार पर हैड कांस्टेबल वाल चंद द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!