उदयपुर। महावीर जैन विद्यालय संस्थान, सेक्टर नं. 4 व महावीर कॉलेज, कीर की चौकी-भीण्डर में पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर संस्थान प्रधान डॉ. हिम्मतलाल वया, डॉ. पंकज वया, महाविद्यालय निदेशक डॉ. आशीष वया द्वारा पौधारोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान् प्रधान द्वारा कॉलेज परिसर में 100 फलदार पौधे लगाने व 200 अन्य पौधे लगाने की घोषणा की व पर्यावरण से मानव के विकास में बदलाव के सम्बन्ध में बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ, योगा टीचर – अरूणा चौहान व नृत्य अध्यापक जॉन परमार, हेमलता जैन, सुमन, अभिलाषा, गणपत, भावना, छात्र-छात्राएँ व कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।
पर्यावरण दिवस मनाया,300 पौधे लगानें का संकल्प
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                