मधुर वाणी में कथा की सरिता में गोते लगा रही भक्ति

-आज 31 मई को कथा लेगी विराम
उदयपुर, 30 मई। शहर के छोटी ब्रह्मपुरी स्थित सहस्त्र औदीच्य धर्मशाला में गत छह दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा ने भक्तों के मन-प्राणों को भक्ति, श्रद्धा और प्रेम की भावधारा से आप्लावित कर दिया है। भागवत सत्संग परिवार के तत्वावधान में आयोजित इस सात दिवसीय पुण्य यज्ञ की पूर्णाहुति 31 मई, शनिवार को विधिवत रूप से होगी।
शुक्रवार को कथा के छठे दिवस पर श्रद्धालुजनों ने कथावाचक पं. राकेश मिश्रा महाराज के श्रीमुख से श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह, रासलीला, कंस वध, उद्धव-गोपी संवाद जैसे दिव्य प्रसंगों को श्रवण कर भक्तों ने अध्यात्मिक भावसागर में गोता लगाया। महाराजश्री के भावविभोर शब्दों और रसयुक्त शैली ने उपस्थित जनमानस को भावविह्वल कर दिया।
कथा संयोजक सुनील व्यास ने बताया कि शुक्रवार को नांदेश्वर मंदिर के महाराज एकादश गिरि, गुजराती समाज के अध्यक्ष राजेशभाई मोहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, लोकेश द्विवेदी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ सहित समाजसेवी सुनील शुक्ला, प्रदीप रावल, देवकी वल्लम दवे आदि गणमान्य नागरिकों ने महाराजश्री का अभिनंदन कर धर्मप्रेम की अभिव्यक्ति की।
कथा की पूर्णाहुति दिवस पर शनिवार 31 मई को भगवान श्रीकृष्ण के विविध विवाह प्रसंग, जरासंध वध, शिशुपाल एवं दंतवक्र उद्धार, सुदामा चरित्र, एवं राजा परीक्षित के मोक्ष जैसे महत्त्वपूर्ण प्रसंग प्रस्तुत किए जाएंगे। कथा का समापन मंगलमयी आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा। श्रद्धालुजनों से कथा स्थल पर पधारकर इस पावन प्रसंग के साक्षी बनने एवं धर्मप्राप्ति का पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!