भारतीय लॉयन्स परिसंघ की ओर से कल से अस्पताल परिसर में पांच दिन तक निशुल्क छाछ वितरण कार्यक्रम

उदयपुर। भारतीय लॉयन्स परिसंघ की ओर से महाराणा भूपाल अस्पताल परिसर में बुधवार से पांच दिनों तक निशुल्क छाछ वितरित की जाएगी। परिषद के संरक्षक इंदर सिंह मेहता ने बताया कि संघ द्वारा यह 19वां निशुल्क छाछ वितरण कार्यक्रम है जो 28 मई से 1 जून 2025 तक चलेगा। महाराणा भूपाल अस्पताल परिसर में यह सेवा प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
परिसंघ  के सचिव अनिल पारिख ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भीषण गर्मी से राहत एवं ठंडक प्रदान करना है। परिसंघ  का यह सतत प्रयास समाज सेवा की भावना को साकार करता है।
छाछ वितरण कार्यक्रम के दौरान सभी आवश्यक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मानकों का पालन किया जाएगा। इसके लिए ग्लास की बजाए थैली में ही छाछ दी जाएगी। कार्यकर्ता भी अपने हाथों में ग्लब्स पहने रहेंगे। परिसंघ ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठाएं। भारतीय लॉयन्स परिसंघ पिछले 19 सालों से भीषण गर्मी के दौरान अस्पताल परिसर में यह आयोजन करता आया है। बुधवार को सुबह 11 बजे अस्पताल अधीक्षक आर एल सुमन व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुरु होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!