उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सी. से. स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा लविशा डाँगी का बालिका वर्ग के अन्डर-16 में भारतीय वॉलीबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है।
उदयपुर से इस शिविर के लिए चयनित होने वाली लविशा एकमात्र छात्रा है। समस्त देश से मात्र 20 खिलाड़ियों का चयन लविशा एवं विद्यालय ही नही अपितु शहर के लिए भी गर्व का विषय है।
वॉलीबॉल कोर्ट में सेंटर अटेकर की पोजीशन पर अपने खेल को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने वाली लविशा प्रतिदिन आठ घंटे की कड़ी मेहनत करती है। पिछले दो सालों से लविशा ने लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में अनेक पदक प्राप्त किए हैं।
प्रबंधक फादर वर्गीस थॉमस,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, प्रधानाचार्या शुभा जोस, उप प्रधानाचार्य अनिल गोस्वामी,विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुरेश चन्द्र भट्ट (लविशा के कोच) एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों ने लविशा की इस अविस्मरणीय और विशिष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।
लविशा भारतीय वॉलीबाल टीम प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित
