एएसपी सुखवाल ने खेरवाड़ा कार्यालय में संभाला पदभार

  (प्रतीक जैन)
            खेरवाड़ा, खेरवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। उपखंड कार्यालय के सामने स्थित पुराने एसडीएम कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पूर्व में स्थापित किया गया था। नया भवन निर्मित नहीं होने से एएसपी अपना कार्य उदयपुर मुख्यालय से संपादित कर रही थी। श्रीमती सुखवाल ने बताया कि ऋषभदेव वृत्त के विभागीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार संभवतया सप्ताह में दो या तीन दिन खेरवाड़ा मुख्यालय रहेगा हालांकि कार्यालय नियमित रूप से खुला रहेगा। एएसपी कार्यालय के अधीन अन्य उप अधीक्षक वृत्त का कार्य उदयपुर से संपादित किया जाएगा। सुखवाल ने बताया कि क्षेत्र में काबिल पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति से अपराधों पर काफी नियंत्रण है फिर भी अपराधों में कमी लाने के लिए उचित प्रयास किए जाएंगे। आज कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण करने के दौरान उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक ऋषभदेव राजीव राहर, खेरवाड़ा थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़, बावलवाड़ा थाना अधिकारी गणपत सिंह राठौड़, पहाड़ा थाना अधिकारी उम्मेदी लाल एवं पाटिया थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह राव, संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल, संरक्षक पारस जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे साथ ही सुखवाल का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!