शिक्षा से होता है बच्चों में नैतिक मूल्यों और संस्कार का बीजारोपण-फूल सिंह मीणा

उदयपुर। नोबल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, बेदला खुर्द, उदयपुर के रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि उचित शिक्षा से ही बच्चों में नैतिक मूल्यों और संस्कारों का बीजारोपण होता है, जिसके लिए विगत 25 वर्षों प्रतिबद्ध नॉबल पब्लिक स्कूल प्रतिबद्ध है।
आज नॉबल पब्लिक सेकेंडरी विद्यालय का रजत जयंती समारोह सुखाडिया रंगमंच, नगर निगम (टाउन हॉल) उदयपुर में मनाया गया।
समारोह के मुख्य अथिति फूल सिंह मीणा व डॉ. उमा शंकर नागदा पूर्व उप कुलपति महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर, विशिष्ठ अथिति अंतर्राष्ट्रीय कवि राव अजात शत्रु, मोहन लाल डांगी सरपंच,लखावली ग्राम पंचायत, अलंकृत विकास संस्थान उदयपुर की संस्थापिका श्रीमती चंदा पुष्करणा ,अध्यक्षा श्रीमती कौशल देवी शर्मा, सचिव मदन गोपाल शर्मा, जादूगर राज तिलक, प्रताप दल मेवाड़ के अध्यक्ष ओंकार लाल जोशी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर पुष्करणा उपस्थित थे। इस अवसर पर 24 विद्यार्थियों ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे कर समां बांध दिया।
डॉ. उमा शंकर नागदा ने पूर्व छात्रों का सम्मान करते हुए विद्यालय द्वारा किये गए श्रेष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा की। कवि राव अजात शत्रु ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी नयी रचना प्रस्तुत कर सभी में देश भक्ति का जोश भर दिया।
प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर पुष्करणा ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान करते हुए विद्यालय के 25 वर्षों की विकास यात्रा का ब्यौरा प्रस्तुत किया अंत में संस्थापिका श्रीमती चंदा पुष्करणा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!