उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ), उदयपुर, राजस्थान ने प्रीति शर्मा को शिक्षा संकाय के अंतर्गत ‘नवजीवन योजना के अभिधारक विद्यार्थियों के आकांक्षा स्तर, समायोजन एवं पारिवारिक वातावरण का अध्ययन’ विषय पर पीएचडी उपाधि प्रदान की है। डॉ. शर्मा ने यह शोध कार्य राजस्थान विद्यापीठ, शिक्षा संकाय के सह आचार्य डॉ. बलिदान जैन के निर्देशन में पूरा किया।
डॉ.प्रीति शर्मा को पीएचडी की उपाधि
