ओसवाल सभा, उदयपुर का सोलहवा शिविर
उदयपुर / ओसवाल सभा उदयपुर के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कोठारी ने बताया कि ओसवाल सभा उदयपुर की ओर से 15 दिसंबर से 30 अप्रैल तक चलने वाले ओसवाल सभा आपके द्वार कार्यक्रम के सोलहवे शिविर का रविवार को मोतिमगरी स्थित जैन मंदिर मे संयोजक फतेहलाल कोठारी, नरेन्द्र चौधरी, नितिन नागोरी एवं अक्षय मेहता के सानिध्य में आयोजन हुआ। जिसमें मोतिमगरी, सहेलिनगर, सरदारपुरा, न्यू फतेहपुरा, पंचवटी, पोलोग्राउंड, चेतक सर्किल, सुखाड़िया सर्किल, मधुवन इत्यादि क्षेत्र में निवासरत सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवम् इस कार्यक्रम को सफल बनाया l
सचिव आनंदिलाल बम्बोरिया ने बताया कि शिविर स्थल पर कई सदस्यों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन फॉर्म भरेl इस शिविर में 7 नए परिवारों से रुपये 5100 प्रति परिवार के साथ आवेदन प्राप्त किए गये! ओसवाल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमति किरण पोखरना एवं डॉ प्रमिला जैन ने सूचित किया कि 19 परिवारों ने परिवार निर्देशिका के फार्म जमा करवाये तथा एडिशन के 3 फार्म जमा हुए।
हिमांशु मेहता एवं भूपेंद्र हडपावत ने शिविर में पधारे सदस्यों को मोबाईल एप डॉउन लोड करवा कर सभा की वेबसाइट से जोड़ा l अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी ने सभी सदस्यों को ओसवाल सभा का मेगा शिविर 27 अप्रैल रविवार क़ो ओसवाल भवन मुख़र्जी चौक मे ओसवाल कार्यपरिषद के सभी सदस्यों की समुहिक बैठक के साथ रखने एवं आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी सादस्यों द्वारा मुम्बई मे BMC द्वारा जैन मंदिर हटाए जाने एवं मध्यप्रदेश के सिंगोली मे जैन संतो के साथ मारपीट की घटना की घोर निंदा की गई एवं दोनों मामलो मे राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा त्वरित कार्यवाही करने की मांग की गई,
आज मोती मगरी स्थित जैन मंदिर मे आयोजित वार्षिक ध्वजरोहण समारोह मे उपस्थित संतवृंदो से आशीर्वाद प्राप्त किया गया l
शिविर में ओसवाल सभा के तेजसिंह भंडारी, कुन्दन भटेवरा, सुदीप दशरडा, सुभाष जैन, सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे l
आगामी 29 मई से 4 जून तक प्रस्तावित ओसवाल शिवानी जैन समृति क्रिकेट महाकुंभ की जानकारी भी युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल जारोली एवं महामंत्री धीरज भाणावत द्वारा शिविर में दी गयी l
ओसवाल सभा आपके द्वार जैन मंदिर मोती मगरी मे आयोजित
