नरेगा के बकाया भुगतान हेतु सरपंच संगठन ने दिया ज्ञापन

खेरवाड़ा, सरपंच संगठन ने एक जनवरी 25 नरेगा श्रमिकों की मजदूरी के बकाया भुगतान शीघ्र कराने के लिए मुख्य मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि श्रमिकों को रोज ई मित्र के वहां भुगतान की जानकारी के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं, समय पर भुगतान नहीं होने से परिवार का जीवन निर्वाह करना कठिन हो गया है। मेट एवं कारीगरों का भी लंबे समय से भुगतान बकाया है साथ ही सामग्री का भुगतान भी लंबित है। ज्ञापन के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सुपुर्द करने ग्राम पंचायत खाण्डी ओबरी, बंजारिया, परबीला, पोगरा कलां, सुन्दरा, सुलई, करनउवा के सरपंच/प्रशासक उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!