प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल युवा केंद्र द्वारा भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में कस्बे के रानी रोड मोड पर इस भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पशुओं एवं जानवरों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने 50 लीटर से अधिक की सीमेंट की टंकी स्थापित की गई। केंद्र के अध्यक्ष योगेश त्रिवेदी द्वारा नियमित रूप से टंकी की सफाई कर ताजा पानी पशुओं के लिए भरने का दायित्व स्वीकार किया गया। इससे पूर्व आयोजित बैठक में अध्यक्ष त्रिवेदी द्वारा आगामी महीनों में केंद्र द्वारा किए जाने वाले समाज सेवा के कार्यों पर विचार विमर्श किया गया तथा पूर्व अध्यक्ष तुषार जोशी द्वारा भीषण गर्मी में कस्बा वासियों से शीतल पेयजल हेतु प्याऊ लगाने की अपील की गई। इस अवसर पर केंद्र के परामर्शक प्रतीक जैन, अध्यक्ष योगेश त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष तुषार जोशी, निखिल कलाल, महेंद्र कलाल, नितिन कलाल, विराग जैन, हिमांशु जैन, रौनक जैन आदि उपस्थित रहे।