प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, विगत 10 दिनों से कस्बे के सफाई कर्मचारी संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरने के साथ सफाई कार्य का बहिष्कार किया जा रहा था। बुधवार दिन में उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई, अधिशासी अधिकारी नगर पाल पालिका भक्तेश पाटीदार एवं नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी अहारी एवं पार्षद विक्रांत कोठारी की उपस्थिति में कर्मचारी संगठन के ठेकेदार नाथू लाल एवं अन्य कार्मिकों के साथ वार्तालाप के तहत सहमति बनी कि अप्रैल के बाद टेंडर राशि में बढ़ोतरी कर कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी साथ ही सफाई कर्मचारी संगठन को मानदेय बढ़ाने के बाद सफाई कार्य में कुछ अतिरिक्त समय बढ़ाने का बताया गया जिस पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सहमति जताई गई। पिछले 10 दिनों से कस्बे में जगह-जगह कचरा एवं कूड़े के देर लग गए थे जिससे कस्बा वासियों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। अंततः प्रशासन एवं सफाई कर्मचारी संगठन के बीच सहमति बनाने से कस्बा वासियों ने राहत की सांस ली । समझौते के पश्चात दोपहर बाद ही सफाई कर्मियों द्वारा जगह-जगह इकट्ठे कचरे को ट्रैक्टर के माध्यम से उठाया जाकर डंपिंग करना भी प्रारंभ कर दिया गया। उल्लेखनीय रे की विगत 10 दिनों से 30 से अधिक सफाई कर्मचारी कार्य का बहिष्कार किए हुए थे।