खेरवाड़ा, नयागांव उपखंड की ग्राम पंचायत सरेरा में वॉलीबॉल की सात टीमों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौजन्य से पन्नालाल मीणा एवं शंकर लाल कलाल के सानिध्य में वॉलीबॉल किट वितरण किए गए। किट में एक बैग, वॉलीबॉल की नेट एवं एक वॉलीबॉल की सामग्री सरेरा पंचायत की सात टीमों के लिए वितरित किए गए। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत सरेरा दुर्गा भगोरा, उप सरपंच, पंकज जोशी, बसु भगोरा, नाथु दरोगा, कांति लाल भगोरा,वार्ड पंच, सातों टीम के कप्तान, खिलाड़ी एवं कई गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
वॉलीबॉल की सात टीम के खिलाड़ियों को किट वितरण
