सात दिवसीय शीतला सप्तमी का समापन किया, अष्ट्मी मनाई धूमधाम से 

उदयपुर – चेत्र मास मे कृष्ण पक्ष की सप्तमी का समापन आज शनिवार अष्ट्मी को मनाया गया इस त्यौहार पर रविंद्र नगर स्तिथ परिवारों ने विविध प्रकार की भोग सामग्री बनाई गयी व आज शनिवार को पूजा अर्चना की गई, अष्ट्मी पूजन के लिए रविंद्र नगर (प्रताप नगर )की महिलाओ ने भोजन व पकवान तैयार किये, इसमें चावल केर सांगरी, आलू भिंडी, पूड़ी अमचूर, खट्टा मीठा ओलिया तैयार किया गया, एवं शीतला माता के लिए आटे में हल्दी डाल कर  माता के लिए गहने व आभूषण तैयार किये गए, एवं साथ में बिना जलाये अगरबत्ती  दीपक,विभिन्न प्रकार के व्यंजन अर्पण किये, एवं प्रसाद के रूप में वितरित कर स्वयं ने ग्रहण किये, रविंद्र नगर की समाज सेविका अनीता वीरवाल ने बताया इस अवसर पर पूजा समाप्ति के के दौरान माता की कहानिया सुनी एवं तत्पश्चात सभी महिलाओ ने माता के स्थान पर गुमर नृत्य कर माता को रिजाने का प्रयास किया और अस्टमी का समापन किया और माता से अपने परिवार के प्रति और अपने देश के प्रति सुख समृद्धि की मंगलकामना की और पूजा संपन्न की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!