प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, ग्राम पंचायत भाणदा में नवीन राजस्व ग्राम की मांग को लेकर ग्राम पंचायत भाणदा के सरपंच भरत गरासिया व ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी देवी को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में ग्राम भाणदा के ककलवाड़ा पटेलवाड़ा ओर पड़ेलाफला ( तीनों फलों ) को मिला कर एक नवीन राजस्व ग्राम बनाये जाने की मांग की गई है। राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के पुनर्गठन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन में तीनों फलों को मिलाकर सरदार नगर के नाम से नया राजस्व गांव स्थापित किया जाने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन देने में संदीप, उमेश, जयेश, विमल, कुलदीप, यशदीप, सुमित, निलेश, जयंती आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन की प्रति विकास अधिकारी पंचायत समिति खेरवाड़ा को भी प्रेषित की गई है।
नवीन राजस्व गांव बनाने की मांग
