सुरों की महिला मंडली की तैयारियां अंतिम चरण में-मुकेश माधवानी
उदयपुर । सुरों की मण्डली द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को “मेलोडी क्वीन” की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम अनूठा कार्यक्रम होगा, जिसमे संगीत के अलावा फन और मनोरंजन होगा ।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अनूठे संगीतमय कार्यक्रम के लिए महिलाओं में भारी उत्साह है ।कार्यक्रम दो राउंड में होगा । प्रथम राउंड कराओके ट्रैक पर एकल/युगल गीत एवं दूसरा राउंड म्यूजिकल क्विज़ का होगा। महिलाएं पहली बार मंच पर अपनी प्रस्तुति के लिए रोज अभ्यास कर रही है ।
कार्यक्रम संयोजक वीनू वैष्णव ने जानकारी दी कि अभी तक 45 महिलाओं द्वारा अपना पंजीयन करवाया है। जिन्हें श्रेष्ठ प्रस्तुति हेतु गिफ्ट वाउचर दिये जाएंगे ।
मुख्य कार्यक्रम में माला माधवानी,डॉ. पामिल मोदी,विजय लक्ष्मी गलुण्डिया,दीपा साबला,निधि सक्सेना, अंकिता वैष्णव ,कविता कुमावत,मेघना जैन,रश्मि अजितजी अतिथि के रूप में शिरकत करेगी ।
संयोजक डॉ. अनिता सिंघी ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन से संबंधित जिम्मेदारी दी गई है। जिसमे न्यूज़ एवं सोशल मीडिया के साथ सम्पूर्ण प्रबंधन वीनू वैष्णव, ट्रैक संकलन एवं संचालन अनिता सिंघी,मंच सज्जा एवं साउंड प्रेमलता कुमावत,फ्लैक्स एवं डिजाइनिंग वीनू वैष्णव एवं रितुल,मंच संचालन गरिमा माथुर एवं वीनू वैष्णव देखेंगे।
गिफ़्ट वाउचर प्रभात हेयर सैलून एवं एनआईसीसी ब्यूटी सैलून द्वारा प्रायोजित किये गए है।