ग्रामीण विधायक फुल सिह मीणा सहित सभी अतिथियों ने किया पोस्टर विमोचन
उदयपुर।गत दिनों चतुर बाग में 2016 बेच नर्सिंग अधिकारियों के 9 वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर आयोजित नर्सेज सम्मेलन में आरएनटी क्रिकेट प्रीमियर लीग़ का पोस्टर विमोचन किया गया।
राजस्थान नर्सेज़ यूनियन के ज़िलाध्यक्ष हितेश लबाना एवं सचिव ग़ुलाम नबी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा थे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सुशील जैन, समाजसेवी दिलीप सिंह सिसोदिया , राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष देवाराम चौधरी ,जीवनदान चारण , नर्सिंग अधीक्षक गीता अहारी, ओम जोशी,अमीन खान पठान ,जितेन्द्र भटनागर एवं भगवान सिंह गहलोत थे। यह प्रतियोगिता राजस्थान नर्सेज यूनियन द्वारा आयोजित की जाएगी।जिसकी तारीख़ की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। हंसराज मीणा और भोम सिंह ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर भी मेहमान नवाजी करेंगे।
कार्यक्रम में अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा, नरेश पूर्बिया एव सभी जिलों के जिलाध्यक्ष थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश उपाध्याय और शाहीन बानो ने किया।राजस्थान नर्सेज़ यूनियन के हितेश लबाना,गुलाम नबी,हंसराज मीणा,प्रेम अहारी, भोमसिंह मीणा,जितेंद्र सालवी, देवी लाल मनात,सचिन वैष्णव,गौरव सिंह राठौड़, दिलीप यादव,प्रशांत सोनी ,मनीष जीनगर ,महेंद्र अहारी,दिनेश डामोर,शीतल भनात,चंदा गहलोत सहित सैकड़ों अनेक नर्सिंग अधिकारीयों ने भाग लिया ।
