सूर्य नमस्कार आयोजन एवं शाला दर्पण पर रैंकिंग सुधार के संबंध में दिए निर्देश

जिला निष्पादक समिति की बैठक का आयोजन
उदयपुर, 30 जनवरी। जिला स्तरीय निष्पादक समिति की जनवरी माह की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सभागार में हुआ।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 3 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार आयोजन हेतु निर्देश देते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा गया, साथ ही शाला दर्पण पोर्टल पर जिले की रैंकिंग में आशातीत सुधार हेतु भी निर्देश जारी किए गए।
बैठक में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण, जिले में शत प्रतिशत अपार आईडी जारी करने, आधार एवं जन आधार प्रमाणीकरण की स्थिति समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) लोकेश भारती, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) नौनिहाल सिंह, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक वीरेंद्र यादव समेत शिक्षा विभाग के उदयपुर एवं सलूंबर जिले के ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारीगण मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!