शिव पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

उदयपुर, 27 जनवरी: शिव पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सिंघवी रहे, जबकि अध्यक्षता पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार ओमपाल सीलन ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाटक की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं एवं निबंध प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

स्कूल के प्रिंसिपल विनय दुबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे राष्ट्र की एकता और प्रगति में योगदान दें।

मुख्य अतिथि राजेश सिंघवी ने छात्रों को संविधान के महत्व और नागरिक कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। अंत में अध्यक्ष ओमपाल सीलन ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को सच्चे देशभक्त बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया गया और मिठाइयां वितरित की गईं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!