उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ने 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी मार्बल व्यापारियों के साथ एसोसिएशन कार्यलय पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर देश के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने कहा कि आज हमारा देश लगभग सभी क्षेत्रो में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा हैं। हमें भी एक दुसरे का सहयोग करते हुए देश के विकास में अवश्य योगदान देना चाहिए।
एसोसिएशन सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक महिपाल सिंह रूपपुरा, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेंद्र मौर, सह-सचिव नरेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन के साथ प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा, महासचिव हितेष पटेल, सलाहकार सदस्य रमेश जैन, गुणवंत वागरेचा, कार्यकारिणी सदस्य मानसिंह राव, दिलीप गोदावत, महेश गुप्ता, विनय पाठक, अखिलेश दोशी, देवेन्द्र सिंह सलूजा, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित समस्त मार्बल व्यवसायी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर मार्बल व्यापारियों ने फहराया तिरंगा
