प्रथम पूज्य को न्योता देकर आईआईएफ में पधारने का आग्रह

-11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में
-लघु उद्योग भारती के कार्यकर्ताओं ने पीले चावल बांट कर दिया निमंत्रण
-10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस मैदान में होगा आयोजन

उदयपुर, 8 जनवरी। लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई के तत्वावधान में होने जा रहे चार दिवसीय 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस के मैदान में होने वाले इस फेयर के लिए बुधवार को प्रथम पूज्य बोहरा गणेशजी को न्योता देकर फेयर में पधारने और कृपा बनाए रखने की कामना की गई। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पीले चावल बांट कर फेयर में आने का आमंत्रण देंगे।

मेला संयोजक तरुण दवे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक हेमेन्द्र श्रीमाली व लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम ने बोहरा गणेशजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कार्यकर्ताओं में कपिल सुराणा, अमर सिंह, मुरली बाकलीवाल, भव्यराज सिंह चुंडावत, सीमा पारीक, हेमंत जैन, हितेश भोई आदि शामिल थे।

सह संयोजक मुकेश सिन्हा ने बताया कि फेयर शुरू में दो दिन शेष रहते तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। डोम में अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाया जा रहा है। डोम के अंदर का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय जर्मन मानकों पर आधारित होगा जो उदयपुर में पहली बार होगा।

गौरतलब है कि आईआईएफ का उद्घाटन उद्घाटन समारोह 10 जनवरी को सुबह 11.15 बजे होगा। समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि रहेंगी। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र के सान्निध्य में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा करेंगे। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। समापन समारोह 13 जनवरी दोपहर 3 बजे होगा। इसमें राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी मुख्य अतिथि होंगे। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे।

उद्घाटन व समापन दोनों समारोह में सिंघल फाउंडेशन के अरविंद सिंघल, मिराज ग्रुप के फाउंडर मदन पालीवाल, अनंता हॉस्पिटल के कुल सचिव डॉ. नितिन शर्मा, ईवो के कोफाउंडर सौरभ खेतान, वंडर पेंट्स के मनीष गन्ना सम्माननीय अतिथि के रूप में होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!