स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक आज
उदयपुर, 9 दिसम्बर। विश्व मानवाधिकार दिवस पर आज स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक होगी।
राजस्थान विद्यापीठ में आज प्रातः 10 बजे से 4:30 बजे तक अलग-अलग सत्रों में एनजीओ की वर्कशॉप होगी, जिसमें राजस्थान के 25 एनजीओ प्रतिभागी होंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कार्यरत भारत प्रथम उद्देश्य को सामने रख अधिकार केन्द्रित जागृति अभियान चलाने वाले एवं आभावग्रसतों को शासकीय योजनाओ का लाभ दिलाने वाले एनजीओ की द्वितीय एक दिवसीय वार्षिक बैठक है। इसी तरह पहली बैठक 10 दिसम्बर 2023 को विश्व मानवाधिकार दिवस पर जयपुर में हुई थी।