उदयपुर, 3 दिसंबर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक मजदूर पर हमले की घटना हुई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में लव सालवी (33) निवासी सूरजपोल ने बताया कि वह काम के बाद सूरजपोल से उदियापोल की ओर जा रहे था रास्ते में मंदिर के पास सलमान खान नामक व्यक्ति से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने पास पड़ी बीयर की बोतल उठाकर उसके माथे पर मार दी, जिससे खून निकलने लगा। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीयर की बोतल से फोड़ा सिर, मामला दर्ज
