राजेश वर्मा
उदयपुर, 29 अक्टूबर। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने जिला सांख्यिकी कार्यालय उदयपुर एवं ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय गिर्वा का निरीक्षण कर विभाग के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली और जिले के विभागीय कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
सिंघवी ने विभागीय चर्चा के दौरान अधिकारियों एवं कार्मिकों को सांख्यिकीय डेटा की समीक्षा एवं विश्लेषण कर निष्कर्षों के सकारात्मक प्रतिफल के लिए सम्बन्धित विभागों से रिपोर्ट को साझा करने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन में सांख्यिकी विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। साथ ही आमजन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उदयपुर जिला सांख्यिकी कार्यालय के संयुक्त निदेशक महावीर प्रसाद ने विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया। श्री सिंघवी ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के शत प्रतिशत समाधान एवं पहचान पोर्टल पर पेंडिंग ई-साईन प्रकरण, जन आधार हेल्प डेस्क के माध्यम से जन आधार योजना के समस्या समाधान, प्रकाशन, एसडीजी, एएसआई, स्थानीय निकाय लेखे, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, ई-ग्राम, कृषि समंक, फसल कटाई प्रयोग एवं संस्था आधार आदि विभागीय कार्यों पर चर्चा कर प्रगति रिपोर्ट ली गई। निरीक्षण के दौरान उदयपुर जिला सांख्यिकी कार्यालय के संयुक्त निदेशक महावीर प्रसाद, सहायक निदेशक डॉ पीयूष कुमार भण्डारी, बीएसओ दीपा डामोर एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशक ने किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक
